Gmail से मेल भेजना होगा और भी आसान, यदि आप इन Gmail Keyboard Shortcuts का इस्तेमाल करते हैं | जी हा आपका समय बचाएंगे उपयोगी Gmail Keyboard Shortcuts यदि आप Gmail पर बहुत अधिक Time बिताते हैं | या आप अपने Office काम या अपने काम के लिये Gmail का Use करते हैं | तो आपको ये Gmail की कुछ Keyboard Shortcuts के बारे जरुर जान लेनी चाहिए | इनसे आप Gmail को Professional तरीके से इस्तेमाल करने के साथ साथ आपका समय भी बचेगा |
आज कल Email ID तो सभी के पास होता ही हैं | और होना चाहिए भी क्यों की आज कल हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंपनी किसी भी प्रकार की जानकारी अपने ग्राहक कर्मचारी सभी से Contact करने के लिये इसी Email सेवाओं का उपयोग करती हैं | और यदि आप एक Student हो या आप भी Email का कभी Use किया होगा | तो आपको पता ही होगा की एक Email होना कितना काम का होता हैं | जब आप को कोई भी छोटी PDF File हो या किसी Document को आपने ऑफिस या Collage पर या अपने दोस्तों को भेजना होता हैं | तब आपने जरुर जीमेल या Email Use किया ही होगा | या आप अभी भी अपने रोज के काम में Google Gmail का Use करते हैं | तो आपको अपने इस काम को आसान बनाने के लिए कुछ Sortcuts को जरुर जानना चाहिए |
Gmail क्या है | ( What is Gmail in Hindi )
Gmail एक ईमेल सर्विस है | जो की गूगल कम्पनी दुवारा बनाया गया है | और फ्री है | इसका इस्तेमाल आप किसी को ईमेल भेजने के लिए कर सकते है | यानि की अगर आपको किसी को ईमेल भेजना चाहते है | तो उसके लिए आपके पास एक सर्विस होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल भेज सकते है | Gmail में हम Image जैसे कुछ Document भी जोड़ कर भेज सकते हैं | Google Gmail बिलकुल Free हैं | इसका Use कर आप अपने किसी दोस्तों को या किसी को भी जीमेल की मदद से Mail कर सकते हैं इसके लिए आपके पास सामने वाले या जिसको आप Send करना चाहते हैं | उसका Email या Gmail Addree या Id आपके पास होना अनिवार्य हैं |
How To Use Gmail Keyboard Shortcuts
यदि आप अपने Gmail पर Keyboard Shortcuts Option को Use करना चाहतें हैं | तो आपको ये Option को On करना ही होता हैं | अब तो चलिए जानते हैं | की आप अपने Computer पर Gmail Keyboard Shortcuts Option को कैसे Use कर सकते हैं | इसके लिये हमें सबसे पहले अपने Browser पर या अपने Gmail Application पर चले जाना हैं | फिर आपको अपने Gmail से Sign कर लेना हैं | इसके बाद आपको |अपने Gmail के ⚙ Setting में Click कर देना हैं | फिर आपको Quick settings के नीचे See all settings पर Click कर देना हैं | इसके बाद आपके सामने Gmail की सभी ⚙ Setting Open हो जाएगा | अब यहाँ पर आपको General में नीचे की ओर Keyboard Shortcuts: की ⚙ Setting मिल जाएगा जिसमे Keyboard Shortcuts On पर Click On कर ले फिर नीचे जा कर ⚙ Setting को सेव ( Save ) कर दे | यह Keyboard Shortcuts Option पहलें से Off होता हैं | Keyboard Shortcuts On करने के बाद आप Gmail की सभी Keyboard Shortcuts को Use कर सकते हैं | Keyboard Shortcuts On करने के लिए आप ये Video और Images भी देख सकते हैं |
Step 1.
Also Read :-
Computer क्या हैं ? Bootable USB कैसें बनाएं ? Top 10 Windows Run कमांड | CMD से Bootable USB कैसें बनाएं ? Windows 10 ISO कैसें डाऊनलोड करे ?
Quick Navigation
jkijihgj
Also Read :-
Computer Keyboard Shortcuts For Gmail
Quick Navigation
G , + A ऑल मेल पर जाए
G , + C कॉन्टेक्ट्स पर जाए
G , + D ड्राफ्ट्स में जाए
G , + I इनबॉक्स में जाए
G , + K टास्क्स में जाए
G , + S स्टार्ड कन्वर्सेशन में जाए
G , + T सेंड मैसेजेज में जाए
G , + B स्नूज्ड में जाए
G , + L लेबल पर जाए
और इसी प्रकार की सभी Gmail Keyboard Shortcutsl निचे दिए गये PDF File में दी गई है | इसको आप पूरा जरुर पड़े |
Gmail Keyboard Shortcuts Pdf
jkijihgj
तो दोस्तों ये जानकारी आपको कैसे लगी हमे कमेंट कर अपना सुझाव जरुर दे उम्मीद करता हूँ | की आपको जरुर पसंद आया होगा हमने इस पोस्ट में आपको Gmail Keyboard Shortcuts के बारे में अच्छे से बताया हैं | जिसका आपको जरुर Use करना चाहिए | और अपने दोस्तों को इसके बारे में जरूर बतानी चाहिए | जिससे आपको जीमेल को उपयोग करने में आसानी होगी | यदि आप Technology Computer से Releted जानकारी रखना चाहतें हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनेल को भी जरुर ज्वाइन करे |
Post a Comment