जानिए - Android Moblie Phone में Fast Typing कैसे करें ?

नमस्ते दोस्तों हमारे इस Online Blog में आपका स्वागत हैं | आज के Time में Smart Phones हमारें जीवन का एक हिस्सा बन चुका हैं | आज सभी के पास अपने एक Private Phones तो जरुर होता हैं | कुछ लोग इसे अपने कुछ काम के लिये Use करतें हैं या कुछ लोग Games खेलने के लिए इन सभी Phones में ज्यादा  Android Operating System डला होता हैं | हम किसी को Message Send करने के लिये हो या किसी के साथ Online Chatting के लिये हो इन सभी कार्यो के लिये हमें एक Keybord की जरूरत होती हैं | साथ में सही Time पर सामने वाले को Replay देने के लिए हो या किसी को Type Message Send करने के लिए हों | हमारें Typing Speed जरुर अच्छा होनें चहिए | और यदि आपका Typing Speed कम हैं | तो घबराने की कोई बात नहीं  हैं | क्योकि आज के इस Artical में हम Android Moblie Phone में Fast Typing कैसे करें ? (  Phone-Me-Fast-Typing-Kaise-Karen ) इसी के Tips और कुछ Tricks के बारें में जानेगें | 


Phone-Me-Fast-Typing-Kaise-Karen
Phone-Me-Fast-Typing-Kaise-Karen

अब आप अपने Android Smart Phons पर Fast Typing कर सकतें हैं | इसके लिए  आपको  अपने Smart Phone पर Gbord ( Google Key Bord ) को Install करने की जरूरत हैं | जिसके लिए आप Google Play Store पर जा कर इसे आप आसानी से Free में Install कर सकते हैं | हालंकि कुछ Smart Phones पर  यह पहलें से Inbuild Installed होता है | जिसे आप अपने Smart Phones पर Defoult Keybord या Primary Keybord के रूप में Setting सें Set कर सकते हों | 

Tuach Screen Device पर Typing करना Hardware Keybord सें Typing करनें की तुलना में कठिन हैं | इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हैं लेकिन ऐसे कि Shortcuts और Tips हैं | जो  आपको अपने Android Smart Phones पर तेज़ी से Typing करनें में मददगार साबित हो सकते हैं | चुकिं आजकल हर व्यक्ति Android SmartPhonesपर काफी समय बिता रहें हैं | इस लिए इस तरह के Tricks सिखने सें आपका बहुत सारा समय बच सकता हैं | GBord को पहलें Google KeyBord के नाम से जाना जाता था | जब भी Android Keybord Application का जिक्र होता हैं | तो GBord का नाम Top पर आता हैं | GBord में ढेर सारें Feacturs हैं | जो शुद्ध Word और Speed Typing में Help करतीं हैं | जो कुछ इस प्रकार हैं | 

Number & Special Charecter Typing :-

यदि आपको बार-बार नंबर टाइप करने हैं तो जी बोर्ड में ऑलवेज ऑन बंपर रो इनेबल कर सकते हैं इसके लिए जीमेल सेटिंग में जाकर प्रेफरेंस और इनेबल नंबरों में जाना पड़ेगा इससे कीबोर्ड के टॉप पर नंबर की पंक्ति नजर आ जाएगी

Expected Text Shortcuts :-

आप जी बोर्ड में शॉर्टकट सेट कर सकते हैं उदाहरण के लिए हाउ आर यू डूइंग के लिए एच आर यू सेट कर सकते हैं ऐसा जो टाइप करेंगे वैसे ही जी बोर्ड के सजेशन बार में इसका एक्सपेक्टेड वर्जन हाउ आर यू डूइंग नजर आ जाएगा जिसे आप सिंपली टाइप करेंगे तो आप जहां पर लिख रहे हैं वहीं पर वह टाइप हो जाएगा

Guide Typing :-

pजी बोर्ड के गाए टाइपिंग फीचर में हरकी पर हिट करने के बजाय लेटेस्ट पर शॉपिंग करके टेक्स्ट एंटर कर सकते हैं शब्द के पहले अक्षर पर उंगली ले जाएं और इसके बाद के बचे हुए अक्षरों पर स्वाइप करें अगर नीला निशान भी दिखाई देता है जो उंगली का रास्ता दिखाता है गलत शब्द इंटर होने पर सजेशन बार में शब्द सही कर सकते हैं

Voice Typing :-

गूगल के speech-to-text इंजन से आवाज रियल टाइम में टेस्ट में बदल जाती है इसके लिए सजेशंस बार के राइट साइड में बने माइक्रोफोन पर टाइप करके बोले यह एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम करता है इसे कॉन्फ़िगर करने के लिए जी बोर्ड सेटिंग में जाकर वॉइस टाइपिंग में जाएं और ऑफलाइन स्पीच रिकॉग्निशन पर टाइप करें अब आप जी बोर्ड का युद्ध करते टाइम वॉइस टाइपिंग भी कर पाएंगे इस सेटिंग के बाद आपकी लिखने की स्पीड और भी आसानी हो जाएगी और स्पीड हो जाएगी

Fast Emoji Insert :-

अब वह दिन गए जब जरूरत का इमोजी खोजने के लिए सैकड़ों इमोजीस कॉल करने पड़ते थे कीबोर्ड पर इमोजी सर्च करने के लिए इमोजी आइकॉन पर लोंग प्रेस करें यहां सर्च बार दिखाई देगा जिसे सर्च इमोजी कहते हैं सर्च टर्म टाइप करें और इंसल्ट करने के लिए उस पर टाइप करें वैकल्पिक रूप से आप सर्च बार में छोटे ड्रा इमोजी आइकॉन पर भी टाइप कर सकते हैं और इसके बाद आप अपना मनपसंद इमोजी सेलेक्ट कर सकते हैं

On Screen Curser :-

छोटी स्क्रीन पर कर सको गलत टाइप हुए कैरेक्टर की पोजीशन पर वापस लेकर जाना कठिन है जी बोर्ड का फीचर ऑन स्क्रीन कर सको कंट्रोल करने की सुविधा देता है इससे काम में लेने के लिए स्पेस बार पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करें इससे ऑनस्क्रीन कर सर पर कंट्रोल कर सकते हैं एक साथ कई शब्द डिलीट करने के लिए बैकस्पेस की पर टाइप करके लेफ्ट स्वाइप करें

Nest Text Correction & Suggetion :-

टेक्स्ट प्रेडिक्शन फीचर्स आपके द्वारा टाइप किए गए शब्द के आधार पर अगले शब्द का सुझाव देता है इसे इनेबल करने के लिए जी बोर्ड सेटिंग में टेस्ट करेक्शन और इनेबल ने स्टॉपवर्ड सजेशन पर जाएं तेजी से टाइपिंग के लिए आप इसी जगह पर कुछ अन्य सेटिंग भी इनेबल कर सकते हैं जैसे सजेशन कांटेक्ट नेम शो इमोजी सजेशन और प्रश्न लाइज सजेशंस जिससे आपको किसी भी वर्ड को लिखने में आसानी होगी और जो आप लिखना चाहते हैं वह आसानी से फास्ट तरीके से लिख पाएंगे


दोस्तों एंड्राइड मोबाइल में टाइपिंग फास्ट कैसे करें यदि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो और पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अपने व्हाट्सएप में भी शेयर जरूर करें जिससे आपके दोस्तों को भी यह टिप्स एंड ट्रिक आपको पता चले और दोस्तों ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक में आप बेल आईकॉन बटन से भी प्रेस कर सकते हैं और न इंफॉर्मेशन के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं जिससे आपको नए समय-समय पर अपडेट मिलते रहेंगे धन्यवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI