आप तो Java का नाम तो सुने ही होंगे. लेकिन आपके मन में ये सवाल तो आया होगा की जावा क्या है, (What is Java in Hindi) और इसके साथ Java Programming Language कैसे सीखें ? अगर आप नहीं जानते कि Java Kya Hai ? या फिर Java Ka Full Form क्या है, तो आप सही Post पर है, क्योंकि इस Post में हम आपको Java Full Form, जावा लैंग्वेज और जावा क्या है, के बारे में विस्तार से बताएँगे। तो चलिए जानते है , What is Java in Hindi और Java Language in Hindi के बारे में।...
 |
What is Java in Hindi |
Computer की अविष्कार होने के पश्चात बहुत सारी Programming अप्रोच का विकास हुआ तथा इसका प्रयोग किया है | इनमें माड्यूलर Programming Top Down Programming बॉटम अप Programming तथा स्ट्रक्चर्ड Programming प्रमुख है यह अप्रोच पिछले दो दशकों से प्रोग्रामों में काफी लोकप्रिय है Programming लैंग्वेज सी के विकसित होने के से स्ट्रक्चर Programming बहुत लोकप्रिय फी स्ट्रक्चर Programming काफी पावरफुल सिद्धि जिसमें जिसने प्रोग्राम वालों के लिए काफी कॉन्प्लेक्स प्रोग्राम को साधारण रूप में लिखने की तकनीको उपलब्ध कराया | इसके बाद इनमें और भी डेवलपमेंट होते रहे फिर सी प्लस प्लस जैसे और भी Programming Language आए जो किसी से ही बने हुए थे फिर उसके बाद जावा जैसे Programming Language आए इन दोनों Programming Language में एप्स जैसे फीचर्स भी ऐड किए गए थे चलिए आप जानते हैं जावा क्या है और इसके फीचर्स क्या है और एप्स क्या है |
Java क्या है ? (What is Java in Hindi)
Java एक General Purpose Programming Language है. इनको Software और Application Development के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Java एक High Level Programming Language है. 1995 में Sun-Micro System ने इसका प्रारंभ किया था. James Gosling इसके प्रमुख Developer में से एक हैं. यह Platform Independent Language है. इसमें लिखे गए Code को आप किसी भी Platform या OS में Run कर सकते हैं | इसमें लिखे गए सारे Codes English में होते हैं, नाकि Numeric Codes में. लिखे गए Codes को कोई भी बड़ी आसानी से समझ सकता है. इसीलिए इसे High Level Language में सामिल किया गया है. यह OOPS के Concept को Follow करती है. C++ Language के Fundamental को इसमें Use किया गया है |.
Java Example Java Basic Program :-
public class Main
{
public static void main(String[] args)
{
System.out.println("Hello World");
}
}
What is object class in Java ?
Object And Class : Object Oriented System में Object RunTime Entty हैं, जो एक व्यक्ति, स्थान, Bank Account इत्यादि को Represent करतें हैं | इसके आलावा ये User Difind Data Type जैसे :- Vectors था लिस्ट्स को भी Repesent करते हैं | Programming Objects को इस तरह चुनना चाहिए कि ये Real World Object के साथ मिलते जुलते हो | जब एक Program Execute होता हैं ,तो इनके Objects Messages भेजकर एक दुसरे के साथ आंतरिक रूप से क्रियाशील होते हैं | जैसे :- एक Bank Program के लिए दो Objects Customer और Account को Create करते हैं | तो Customer Object, Account Objects के पास Balance की Requst के रूप में Messagesको भेज सकता हैं |पत्येक Object Data Code Mainipulet करने के लिये Data तथा Code को रखता हैं |
 |
Object And Class in Java |
जैसा कि हम जान चुके हैं | कि Object Data तथा Code को रखते हैं | जो Data पर मेनुपुलेट होते हैं |Data का सम्पूर्ण Set था Object का Code Class के Concept का प्रयोग करके User Difind Data Type को बना सकते हैं |Class एक Data Type की तरह होती हैं | तथा Object इस Data Type के Veriable के रूप में होते हैं |
Class एक Entity हैं, जो किसी स्थान व्यक्ति इत्यादि को Assigned ( निरुपित ) करती हैं | तथा Object ,इस Class का Instance होता हैं | जो इस Class के Methods को Access करता हैं |
एक बार एक Class को Difind करने के पश्चात हम इस Class के कई Objects Create कर सकते हैं, जो इस क्लास को इंगित करते हैं |पत्येक Objects, Class के Data Type के साथ Associate होती हैं |जिसके साथ इन्हें Create किया जाता हैं | इस तरह हम कह सकते हैं की Class एक ही तरह के Objects का Collection हैं | जैसे :- Bannana Apple,Mango, इत्यादि Frute Class के Member हैं |Class User Difind Data Type होती हैं | तथा Programming Language में Built - in Type की तरह कार्य करती हैं |
 |
object-and-class-in-java |
Object को Create करने का प्रारूप भी इसी तरह होता हैं | किसी Intger Charcter Type के Veriable को Create करने का होता हैं | यहाँ पर जैसा की आप ऊपर Image पर देख सकते हैं | यहाँ पर Employee, Class का नाम हैं था Emp, इस Class का Object हैं |
[Class क्या हैं ] What is a class in java ?
Java, Pure Object Oriented Language हैं | Class एक Entity हैं | जो किसी स्थान, वस्तु, व्यक्ति, इत्यादि को प्रदर्शित करती हैं | Java Program में हम जो कुछ भी Represent करना चाहते हैं | वह Class में समाहित होना चाहिए, जो प्रोग्राम के Component के State तथा Behaviour को परिभाषित करता हैं Classes Objects को Create करते हैं | तथा Objects Method का प्रयोग इनके बीच में Communicate करने के लिये करते हैं | Java में Data Items को Field कहते हैं | तथा Functions को Methods कहते हैं | Classes , Data Items तथा Functions के समूह को एक Group में समाहित करने की सुविधाजनक विधि हैं |
class classname
{
[field declaration];
[methods declaration];
}
Java Vs C Plus Plus ( Java vs C++ )
 |
Java Vs C++ |
Java Language कैसे सीखे ? ( How to learn Java in Hindi ? )
किसी भी Programming Language को सीखना बहुत हि आसन हो जाता हैं, यदि आपका Basic ज्ञान Strog हो तो यदि आप पहले से किसी Programming Language के बारे में जानते हैं, या आप उसके Basic Fundamntal के बारे में जानते है, तो आप आसानी से कुछ हि दिनों में यह Programming language सीख जायेगे | क्यों की किसी भी Programming Lnguage को सिखने के लिये बहुत जरुरी होता हैं उसके Syntax का सही ज्ञान होना जो की सभी Programming Language के Syntax लगभग मिलते जुलते होते हैं | जैसे :- C , C ++,Java ये तीनो के Basic एक हि जैसे हैं | जैसे Operator, Loop, इन सभी के अलावा भी हमें Compiler क्या हैं ? Interpriter क्या हैं ? Byte Code क्या हैं ? Data Type ,Variable क्या हैं ? जैसे छोटे छोटे सवालों के जवाब जरुर पता होना चाहिए | यदि आप को कोई भी Programming Knowlage नहीं हैं, तब भी आप बड़े ही आसानी से Programming सीख सकते हैं | जिसके लिये आप इन छोटे छोटे सवालों के जवाब के लिये Internet का Help ले सकते हैं |
सबसे पहलें आप Programming क्या होता हैं | इसे जाने फिर इसको कैसे लिखते हैं | क्यों लिखते हैं | Data कितने प्रकार के हैं | जैसे सभी Basic को अच्छे से समझें फिर अलग अलग सभी Program को खुद से Run कर कर के देखे जिसे आपकी Programming ज्ञान बढ़ेगा | इन सभी चीजो को आप YouTube से बिलकुल Free में सिख सकते हैं | साथ हि आप इन निचे दिए गये कुछ WebSites की मदद भी ले सकते हैं |
जब आप के सभी Concept अच्छे से समझ आ गया हो तो आप अपने लिये एक अच्छा सा Book जरुर खरीद ले फिर उसमे सभी चीजो को बारीकी से समझे फिर आप Pro भी जल्द हि बन जायेगे | इस Field में क्यों की प्रयत्नशील होना बहुत ही जरुरी होता हैं, किसी भी कम को करने के लिये |
Massage (संदेश) :- Java क्या है ? (What is Java in Hindi) हम उम्मीद करते हैं | की आप इस Artical Java क्या है ? की Help से आप इसके बारे में अच्छे से समझ गये होगें | हमने इस Artical Java क्या है ? (( Java Programming in Hindi ))? में Java क्या है ? ,जावा के फायदे,तथा जावा के नुकसान, क्या काम आती है और कैसे सीखें, हिंदी भाषा में बताने की कोशिश की हैं | उम्मीद करते हैं आप को ये हमारा Artical Java क्या है ? (What is Java in Hindi) पसंद आया होगा | यदि आपको हमारा यह Artical Java क्या है ? (What is Java in Hindi) अच्छा लगा हो और इससे Related कोई Question हो तो हमें Comment में जरुर बताए और इसे अपने दोस्तों को भी जरुर Share करें !
इसे भी पढ़े :-
Computer क्या हैं ?HTMLक्या हैं ?C Language क्या हैं ? |HTML File कैसें बनाएं ?C++ क्या हैं ?
Post a Comment