नमस्ते दोस्तों हमारें इस Online Blog WebSite www.seeon-tech.com में आप का स्वागत हैं | इस Airtical में हम Flowchart क्या हैं ? || What is Flowchart ? || और Flowchart कैसे बनाएं ? इसके बारें बहुत ही आसान Hindi Language में Completed Information दिया हैं | यदि आप एक Computer & IT Student हो या आप Computer & Programming से Realeted जानकारी रखते हैं, तो आप ने Flowchart के बारें में तो जरुर सुनें ही होंगें | यदि आप फिर भी नहीं जानते हैं | Flowchart क्या हैं ? || What is Flowchart ? || और Flowchart कैसे बनाएं ? तो घबराने की कोई बात नहीं हैं | इस Airtical से आप Flowchart क्या हैं ? || What is Flowchart ? || और Flowchart कैसे बनाएं ? के बारें में पूरा जान जायेंगें | जिसकें लिए आप हमारा यह Artical पूरा अंतिम तक जरुर पढ़ें !.. तो चलिए अब जानतें हैं, कि Flowchart क्या होता हैं ? || What is Flowchart in Hindi ?
![]() |
Flowchart in Hindi (flowchart-kya-hai-hindi) |
Flowchart क्या हैं ? [ फ्लोचार्ट क्या हैं ? ] (What is Flowchart in Hindi)
Flowchart का अर्थ हैं | Data का क्रमबद्ध रूप से Steps की रूपरेखा तैयार करना | किसी समस्या ( Problem ) को Computer द्वारा हल करनें के लिए Problem Solve करनें की ( विधि ) Method की रूपरेखा ( Framework ) तैयार की जाती हैं | इसें Flowchart कहतें हैं | Algorithm के प्रत्येक क्रमबद्ध Instructions ( निर्देशों ) को Pictures ( चित्रों ) की सहायता से Show या Display करने की ( विधि ) Method को Flowchart कहा जाता हैं | Computer द्वारा Problem Solve करनें की ( विधि ) Method को कुछ निश्चित Pictures ( चित्रों ) द्वारा Repesent किया जाता हैं | Flowchart को देख कर कोई सरलता से Problem को Solve करने की क्रियाविधि को समझ सकता हैं |
Flowchart बनातें Time निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए -
- Flowchart की सामान्यत: ऊपर से नीचें एवं बाएँ से दायें की ओर हों |
- Flowchart में चिन्हों के भीतर उनके द्वारा की जानें वाली क्रियाओ को भी दर्शाना चाहिए |
- Flowchart की दिशा को (Arrow) तीर से दर्शाना चाहिए |
Flowchart Symbols & Meaning :-
Flowchart एक Graphical चित्र है. जो की एक Process के Steps को दर्शाता है | इसमें बहुत सारे अलग अलग Symbols का Use किया जाता हैं | जिसका सबका अपना अपना अलग काम हैं | और इनके अलग मतलब हैं | Flowchart के Symbols & Meaning कुछ इस प्रकार हैं -
फायदे और नुकसान (Advantages & Disadvantages)
किसी चीज की Advantages के साथ Disadvantages भी होती हैं | ठीक उसी प्रकार Flochart के भी कुछ Advantages & Disadvantages हैं , जो कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं | -
Advantages ( फायदे )
- Flowchart के जरिए से हम Programming को आसानी से समझ सकते है, क्योंकि इसमे चिन्ह का इस्तेमाल कर सकते है.
- Flowchart के मदद से हम Error को जल्दी से जान सकते है और उसे सुधार भी सकते है.
- Flowchart के द्वारा हम किसी भी Program को अच्छे से रख सकते है ओर समझ सकते है.
Disadvantages ( नुकसान )
- Flowchart जब ज्यादा ही बड़ा हो जाएगा ओर उसे बना ने मे यदि एक से ज्यादा Page लग जाए तो उसेस समझने मे मुस्किल होती है.
- Flowchart बनाने के लिए हमे चिन्हो का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसके कारण हमारा समय ज्यादा नुकसान होता है.
- हमे यदि Flowchart मे कुछ बदलाव लाना हो तो हमे फिर से पूरा Flowchart बनाना पड़ता है, किसी भी Flowchart के बीच मे हम बदलाव नही कर सकते.
- कुछ Complex Program भी होते है, उस Program का Flowchart में बनाने के लिए हमे बहुत सारे Arrow का प्रयोग करना पड़ता है, जिसे समझने मे हमे परेशानी होती है.
Example:-
यदि हमारें पास एक प्रॉब्लम (Problem) हैं , की दिए हुए तीन Numbers में से बड़ी Numbers ज्ञात करना हैं | और इसका Algorithm कुछ इस प्रकार हैं ! -
- तीनों Numbers की Value को Read करना |
- उनमें से किन्ही दो का तुलना करना |
- उन दोनों Numbers में जो Numbers बड़ी हैं, उसें Read करना |
- उस बड़ी Number से बची तीसरी Number की तुलना करना |
- इन दोनों में जो बड़ी होगी उसे Read करना |
- यही बड़ी Number तीनो Numbers में सबसें बड़ी होगीं |
- समाप्त
इस Algorithm का Folwchart बनाते हैं | तो इसका Flowchart कुछ इस प्रकार से होगा -
![]() |
Flowchart Examples in Hindi |
gh
इसे भी पढ़े :-
Massage (संदेश): Friend यदि आप को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो, और हमारा " Flowchart क्या हैं ? || What is Flowchart in Hindi ? || और Flowchart कैसे बनाएं ? " वाला Post पसंद आया हो, तो आप इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share जरुर करे !.. और इसी तरह के नये नए Technology से Updated रहने के लिये आप हमारे इस Blog को अपने Email से Subscribe भी कर सकते हैं | और यह बिलकुल Free हैं | और हमारे इस Online Blog WebSite पर Programming Blogging Internet Fact Science Technology Computer से Related सभी जानकारी Hindi Language में बिलकुल नि:शुल्क में प्रदान किया जाता हैं |
Post a Comment