डीएलएड की 1700 सीटे खाली, अब एडमिशन देंगे बारहवी के आधार पर

डीएलएड की 1700 सीटे खाली, अब एडमिशन देंगे बारहवी के आधार पर 




 


डीएलएड और बीए बी.एड के पाठ्यक्रम में खाली रह गयी सीटों पर अंकों के आधार पर दाखिला होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि सत्र 2022-23 में   और डीएलएड बीए बी.एड के खाली रह गयी सीटों पर 12वीं के अंक के आधार पर दाखिला दिया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी के संचालक को पत्र लिखा है।








Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI