22 या 25 मार्च से शुरू हो सकती है अब बिलासपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षा टाइम टेबल संशोधित करने छात्रों ने दिया ज्ञापन

 अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय छात्रों ने मंगलवार को मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने हेतु मांग करते हुए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है इस मामले में परिस्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की परेशानी समझते हुए परीक्षा संशोधित करने का आश्वासन दिया है 15 मार्च की जगह 25 मार्च के आसपास परीक्षा प्रारंभ होगी 

BILASPUR UNIVERSITY TIMETABLE 2023


अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालयों की परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है 15 मार्च से प्रारंभ होकर 22/05/2023 तक परीक्षा  वही संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन भी इसी दौरान किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 11 मार्च तक है विद्यार्थियों को केवल 4 दिन का समय मिल रहा अध्ययन करने हेतु इसमें विद्यार्थी अत्यंत चिंतित है इसी को लेकर के डीपी विप्र महाविद्यालय में महाविद्यालय एसबीआई महाविद्यालय एवं अन्य जिलों के महाविद्यालयों ने विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया इसकी शिकायत अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघ से की गई अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को इस सभी मामलों से अवगत कराया गया एवं मुख्य परीक्षा की समय सारणी को संशोधित करो से 10 दिन आगे बढ़ाने का निवेदन किया परीक्षा नियंत्रक ने अपनी सहमति जताते हुए समय सारणी में 10 दिनों का परिवर्तन करना स्वीकारा वही जो परीक्षा 15 मार्च से होने वाली थी वह अब 22 मार्च से लेकर 25 मार्च के मध्य प्रारंभ होगी इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन बहुत जल्द उपलब्ध कराई जाएगी



बिलासपुर यूनिवर्सिटी के नई टाइम टेबल बहुत जल्द अपडेट की जाएगी - LINK FOR NEW TIMETABLE (UPDATE SOON)

Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI