Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती रैली के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां देखें डिटेल्‍स

 रायपुर. देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. भारतीय सेना में अग्निवीर में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसकी जानकारी इंडियन आर्मी की बेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है.

अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेड्समैन दसवीं पास और ट्रेड्समैन आठवीं पास के पदों के लिए जारी की गई है. सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुली रहेगी.

इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करने के साथ ही अग्निवीर ऑनलाइन परीक्षा (CEE) के लिए आवेदकों को एसबीआई के माध्यम से 250 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेना ने एजुकेशनल कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड (EdCIL) से अनुबंध किया है. ऑनलाइन परीक्षा 15 अप्रैल 2023 के बाद होने की संभावना है.

 भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे. अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 






कौन कर सकता है आवेदन?
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयुसीमा में पहले वर्ष मिली छूट इस वर्ष लागू नहीं होगी. साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. निर्धारित शारीरिक योग्‍यता की जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.


आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें


CG RAIPUR RALLY NOTIFICATION 



Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI