shivani dubey alakh pandey news in hindi

 Physics Wallah के सह-संस्थापक अलख पांडेय अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग विवाह बंधन में बंध गए. इस प्रेमी जोड़े ने बीते बुधवार यानी 22 फरवरी को एक भव्य समारोह में अपने खास लोगों के बीच सात फेरे लिए. दूल्हा बने अलख पांडे ने अपनी जिंदगी के खास अवसर पर बच्चों के नाम एक खास पोस्ट शेयर किया है.  



सोशल मीडिया पोस्ट में फिजिक्स सब्जेक्ट के इस फेमस टीचर ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं. साथ ही लिखा, ''हो गई शादी...आप लोगों के साथ जीवन के 7 साल हो गए बच्चों ,और सात सालों में मेरे जीवन में कितने फेज आए, हर बार आप साथ थे...

मेरी लाइफ की शायद सबसे खास तारीखों में से एक 22 फरवरी 2023 होगी. हमसफर शिवानी दुबे बन गईं. आपलोगों को बुला नहीं पाया. शायद बुलाना मुमकिन भी नहीं था. सीधा प्रसारण करना भी अच्छा नहीं लगता. कुछ तस्वीरें आप के साथ शेयर कर रहा हूं...


Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI