कौशल विकास के लिए अप्रेंटिसशिप मेला 20 मार्च को - CG APPRENTICESHIP MELA 2023

CG APPRENTICESHIP MELA 2023

  गौरेला पेंड्रा मरवाही 13 मार्च 2023/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सेमरा गौरेला द्वारा विभिन्न औद्योगिक व्यवसायों में कौशल विकास के लिए जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 20 मार्च को सबेरे 9 बजे आईटीआई भवन सेमरा किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह आर्मों ने बताया कि कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देशों के तहत आईटीआई गौरेला में विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, कोपा (टेली के साथ), स्टेनो हिन्दी एवं वेल्डर कोर्स में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल हो सकते है। मेले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई गौरेला में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।


CG APPRENTICESHIP MELA 2023


Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2019-2021 All Rights Reserved By LOMASH-RISHI